alt="" width="300" height="180" /> नृत्य-गीत से मनोरंजन करतीं महिला समिति की सदस्य[/caption] इस अवसर पर समिति की वरिष्ठ सदस्य सावित्री अग्रवाल एवं सुमन बगड़िहा ने नाटक का शानदार मंचन किया. बीच-बीच में किरण अग्रवाल ने चुटकुले सुनाकर सभी को गुदगुदाया. निर्मला तुलसियान एवं अनामिका के सास बहू नाटक पर लोगों ने खूब तालियां बजाई. इसके साथ ही विभिन्न गेम से सदस्यों का मनोरंजन किया गया. सभी ने मिलकर चाट और स्वादिष्ट पकवान का लुत्फ उठाया. इस अवसर पर समिति की निर्मला तुलसियान, उर्मिला गुटगुटिया, शारदा बजाज, विमला बंसल, अनीता मिश्रा, कल्पना पाटोदिया, अनीता अग्रवाल, सुधा खेतान, अरुणा भगानिया, बिना गइन्दौरीय, बबीता पोद्दार, नेहा पोद्दार, उर्मिला पोद्दार, कृष्णा अग्रवाल, हनसा कृष्णा गुप्ता, शकुंतला कटेसरिया, राज रिटोलिया, अनीमा गुड़गुड़िया, रेनू गोयल आदि मौजूद थीं. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-world-tribal-day-celebrated-with-traditional-dance-song/">धनबाद:
पारंपरिक नृत्य-गीत के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस [wpse_comments_template]

Leave a Comment