Search

धनबाद: मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया इंद्रधनुषी सावन उत्सव

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा द्वारा 9 अगस्त मंगलवार को धनबाद क्लब में इंद्रधनुषी सावन उत्सव मनाया गया. इस उत्सव में समिति से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई. शाखा सचिव प्रीति अग्रवाल ने बताया कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव पर देश भक्ति गाना के साथ तिरंगा लहराते हुए समाज की महिलाओं ने देश प्रेम दर्शाया. हर घर तिरंगा स्लोगन को चरितार्थ करते हुए समिति के सदस्यों ने देशभक्ति का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया. [caption id="attachment_384653" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/indradhnushi-300x180.jpeg"

alt="" width="300" height="180" /> नृत्य-गीत से मनोरंजन करतीं महिला समिति की सदस्य[/caption] इस अवसर पर समिति की वरिष्ठ सदस्य सावित्री अग्रवाल एवं सुमन बगड़िहा ने  नाटक का शानदार मंचन किया.  बीच-बीच में किरण अग्रवाल ने चुटकुले सुनाकर सभी को गुदगुदाया. निर्मला तुलसियान एवं अनामिका के सास बहू नाटक पर लोगों ने खूब तालियां बजाई. इसके साथ ही विभिन्न गेम से सदस्यों का मनोरंजन किया गया. सभी ने मिलकर चाट और स्वादिष्ट पकवान का लुत्फ उठाया. इस अवसर पर समिति की निर्मला तुलसियान, उर्मिला गुटगुटिया, शारदा बजाज, विमला बंसल, अनीता मिश्रा, कल्पना पाटोदिया, अनीता अग्रवाल, सुधा खेतान, अरुणा भगानिया, बिना गइन्दौरीय, बबीता पोद्दार, नेहा पोद्दार, उर्मिला पोद्दार, कृष्णा अग्रवाल, हनसा कृष्णा गुप्ता, शकुंतला कटेसरिया, राज रिटोलिया, अनीमा गुड़गुड़िया, रेनू गोयल आदि मौजूद थीं. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-world-tribal-day-celebrated-with-traditional-dance-song/">धनबाद:

  पारंपरिक नृत्य-गीत के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp