Nirsa : शनिवार, 7 मई को चिरकुंडा के सुंदर नगर स्थित मारवाड़ी महिला समिति भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच, ब्लड डोनर एसोसिएशन एवं जेसीआई के तत्वधान में किया गया. शिविर का उद्घाटन विनोद अग्रवाल ने फीता काटकर किया गया. शिविर में कुल 44 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मुख्य अतिथि विनोद अग्रवाल ने संस्था के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज खून की कमी के कारण अनेक मौत हो जाती है. संस्था की यह पहल लोगों की जान बचाने की है. उन्होंने संस्था को हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया. शिविर में धनबाद के जालान हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजू अग्रवाल, भगवती रुंगटा, ललिता अग्रवाल, ज्योति खरकिया, प्रणव गढ़यान, पंकज अग्रवाल, एस अग्रवाल, मिट्ठू गढ़यान, तुषार अग्रवाल, कृष्ण लाल रूंगटा, मनोज मंडल, बाजी खरकिया, रोहित खरकिया, रेणु अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, बेला अग्रवाल, अनीता देवी, सरिता खरकिया, आदित्य गढ़यान, अमित खरकिया और जुगनू आदि का भरपूर सहयोग रहा. यह भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/the-country-has-seen-puja-how-to/">देश
ने देखे हैं `पूजा` कैसे-कैसे ! [wpse_comments_template]
धनबाद : मारवाड़ी महिला समिति ने किया 44 यूनिट रक्त संग्रह

Leave a Comment