Search

धनबाद :  मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने किया केंद्र सरकार का पुतला दहन

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी ने शनिवार 24 सितंबर को रणधीर वर्मा चौक पर महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन किया. नेतृत्व मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने किया. पुतला दहन के बाद लोगों को  संबोधित करते हुए पवन महतो ने कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी देश को दीमक की तरह चाट रही है. कहा कि मोदी सरकार की नीतियां दमनकारी हैं. महंगाई आसमान छू रही है, जीएसटी के नाम पर मोदी सरकार ने लूट मचा रखी है. खाद्य वस्तुओं, बच्चों की किताब, कलम, कॉपी यहां तक में जीएसटी लगाकर महंगाई बढाई जा रही है. इस कमरतोड़ महंगाई ने दशहरा जैसे बड़े त्योहार में गरीब तबके के लोग मायूस हैं. मायुमो अब युवा बेरोजगारों का साथ लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा. पुतला दहन में मायुमो जिला सचिव राणा चटराज, उपाध्याय संदीप कौशल, सुरेश कुमार दास, दुलाल चंद्र बाउरी, गणेश बाउरी, कृष्णा कुमार उर्फ लल्ला, अमन चौहान, आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-beheaded-body-of-youth-found-on-mahuda-gomo-railway-line/">धनबाद

: महुदा-गोमो रेल लाइन पर मिला युवक का सिर कटा शव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp