Search

धनबाद : मासस ने पूर्व विधायक की मा स्व.अंजलि चटर्जी की मनाई पुण्यतिथि

दर्जनों मासस कार्यकर्ताओं ने मुगमा स्थित पार्टी कार्यालय में दी श्रद्धांजलि
Nirsa : निरसा विधानसभा क्षेत्र के मुगमा स्थित मासस कार्यालय में रविवार 30 जुलाई को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की मां स्वर्गीय अंजलि चटर्जी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उनके पूर्व विधायक बेटे अरुप चटर्जी ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर जिप सदस्य बादलचंद्र बाउरी, रामजी यादव, रोशन मिश्रा, राजेंद्र यादव, मधुसूदन दास, जयप्रकाश राम, अर्जुन बाउरी, राजेश बाउरी, लव बाउरी, रंजीत दास, राजेश सिंह, मुन्ना महतो, राजू राय, दिनेश हाडी, कृष्णा यादव, राजेश यादव, अंजू चटर्जी, मेनका मंडल, अन्ना राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-mass-marriage-of-five-couples-concluded-in-shakti-temple-mp-became-witness/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : शक्ति मंदिर में पांच जोड़े का सामूहिक विवाह संपन्न, सांसद बने गवाह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp