Search

धनबाद :  इंटर साइंस में 483 अंक लाकर राजमिस्त्री की बेटी बनी जिला टॉपर

Dhanbad : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 21 जून को इंटरमीडिएट साइंस का परीक्षा फल जारी किया. प्लस टू हाईस्कूल बलियापुर की छात्रा पायल कुमारी 483 अंक प्राप्त कर धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-gas-leak-in-tatas-jamadoba-colliery-mining-sardar-gambhir/">(Dhanbad)

जिला टॉपर बनी हैं. उसे राज्‍य में 5वां स्थान प्राप्‍त हुआ है. पायल कुमारी के पिता राज मिस्त्री हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. पायल ने बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन से उसे यह मुकाम हासि‍ल हुआ है. रिजल्ट से वह काफी खुश है. आगे चलकर वह शिक्षक बनना चाहती है. इसकी प्रेरणा उसे शिक्षकों से ही मिली है. पायल ने बताया कि वह ऑनलाइन पढ़ाई करती थी. इससे उसे काफी मदद मिली. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-district-topper-reena-kumari-wants-to-become-a-doctor-in-matriculation/">धनबाद

: मैट्रिक में जिला टॉपर रीना कुमारी की डॉक्‍टर बनने की है चाहत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp