Search

धनबाद : मासस ने सिंदरी डीएसपी की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई

Sindri : मार्क्सवादी समन्वय समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा की संयुक्त बैठक विगत सोमवार 21 मार्च को हुई. बैठक में बढ़ती आपराधिक गतिविधि और विगत 18 मार्च को मार्क्सवादी युवा मोर्चा के सिंदरी नगर उपाध्यक्ष कॉमरेड टिंकू यादव और उनके चचेरे भाई पर गोली चलाने वाले अपराधियों को अब तक नहीं पकड़े जाने पर चर्चा हुई. बैठक में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए 24 मार्च को पूर्व विधायक आनंद महतो एवं निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में सिंदरी डीएसपी का घेराव करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि गोली चलाने वाले अपराधियों पर पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसा लगता है कि सिंदरी डीएसपी के संरक्षण में ही अपराधी तत्व अपराध को अंजाम दे रहे हैं. साधारण लोगों पर हमला कराकर आतंक का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि आर्थिक अपराध को निर्बाध रूप से संचालित किया जा सके. बैठक में मासस नेता छोटन चटर्जी, मंगल महतो, सहदेव सिंह, दशरथ ठाकुर, मायूमो नगर अध्यक्ष जीतू सिंह, नगर कार्यकारी अध्यक्ष रोहित महतो, मधु दास, कमलेश पासवान, ध्रुव दास, मनोज रवानी, दीपक महतो, गौतम रवानी, दिलीप यादव, मदन यादव, रघु यादव, मिथुन शर्मा, राज कुमार झा, हराधन रवानी, पवन आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-city-sp-caught-17-trucks-carrying-illegal-coal-late-at-night/">धनबाद

: सिटी एसपी ने देर रात अवैध कोयला लदे 17 ट्रक पकड़े [wpse_comments_template]     ">https://lagatar.in/dhanbad-city-sp-caught-17-trucks-carrying-illegal-coal-late-at-night/">

   
Follow us on WhatsApp