Sindri : सिंदरी के मनोहरटांड़ स्थित मासस कार्यालय में बुधवार 13 अप्रैल को जालियांवाला बाग के अमर शहीदों का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मासस नेता बबलू महतो ने कहा कि जालियांवालाबाग की घटना में जिस तरह जनरल डायर की भूमिका थी, वही भूमिका अभी केंद्र की मोदी सरकार निभा रही है. कहा कि मोदी सरकार जन विरोधी, मजदूर विरोधी एवं किसान विरोधी नए कानून थोप कर लोगों को मारने व मरने के लिए मजबूर कर रही है. केंद्र की सरकार पूरी तरह कॉर्पोरेट घरानों के इशारे पर काम कर रही है. देश को आजादी दिलाने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों की राष्ट्रवाद की भावनाओं का मजाक बनाते हुए देश को एक नई आर्थिक गुलामी की ओर ले जा रही है. मासस इन नीतियों का पुरजोर विरोध करती है. मौके पर मासस नगर सचिव राजीव मुख़र्जी, बीर सिंह मुंडा, बिरंची महतो, दशरथ ठाकुर, जगतू महतो, राजा राम रजक, मंगल महतो, सुभाष हांसदा, प्रदीप पाल, रोहित महतो, मधु दास, ध्रुव दास, कमलेश पासवान, अजय, तुलसी, राजू बाउरी, अजय केशरी, शायमा प्रसाद, सुधीर दास, विकास महतो, रूपेश, हराधन रवानी, बिक्रम रवानी, आदेश, दिनेश, दीपक, अनुज, प्रेम, उमेश रवानी, अभिलाष, राजेश, सतेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-if-dvc-is-not-able-to-provide-electricity-then-buy-it-from-national-grid-mp/">धनबाद
: डीवीसी नहीं दे पा रहा बिजली तो नेशनल ग्रिड से खरीदें : सांसद [wpse_comments_template]
धनबाद : मासस ने जलियांवालाबाग के शहीदों को किया याद

Leave a Comment