Dhanbad : झरिया के सिंह नगर स्थित तेजन सिंह तालाब के समीप शुक्रवार को एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई. तेज लपटें और धुएं का गुबार देखकर पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया. यह गोदाम धनबाद गांधी रोड निवासी दीपक साव का बताया जा रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की बोतलें, कचरा और अन्य स्क्रैप सामग्री रखी हुई थी.
घटना के संबंध में गोदाम मालिक दीपक साव ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि गोदाम में आग लग गई है. जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गयी.
लेकिन गोदाम में प्लास्टिक सामग्री अधिक होने की वजह से आग लगातार भड़कती रही और दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोग भी राहत कार्य में लगे रहे और आग की लपटों को देखते हुए आसपास के घरों और दुकानों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर कर दिया गया है.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रबल आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील वस्तु के कारण आग लगी हो सकती है. उन्होंने कहा कि आग से लगभग 70 से 80 लाख रुपए तक का नुकसान होने की आशंका है. फिलहाल अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने में जुटा है और नुकसान का वास्तविक आकलन आग पूरी तरह बुझने के लग पाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment