Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) के बेकारबांध में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन 19 अप्रैल को हवन व अन्य अनुष्ठान हुए. बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहूति दी. अपना-अपना करो सुधार, तभी मिटेगा भ्रष्टाचार, छोटे-मोटे काम करो, भीख मांगना बंद करो, अगर रोकनी है बर्बादी तो बंद करो खर्चीली शादी जैसे नारों से वातावरण गूंजता रहा. हरिद्वार से आए आचार्य परमेश्वर साहू ने श्रद्धालुओं को देव मानव, महामानव बनने का सूत्र दिया. कहा कि माता गायत्री अब युग शक्ति बनने जा रही हैं. धरती पर स्वर्गीय वातावरण का अवतरण होगा. लोगों में प्रेम, विश्वास भाईचारा व देशभक्ति की भावना जगेगी.
इससे पूर्व आचार्य परमेश्वर साहू, विनोद कुमार, सोमारू नागेश व हुकुमचंद ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच हवन कराया. गायत्री मंत्र के जाप के बाद आरती हुई. जिला गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार को हवन पूजन के साथ यज्ञ शाला में हजारों दीप जलाए जाएंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कामता प्रसाद सिंह, विभूति शरण सिंह, प्रोफेसर अरविंद कुमार, अरविंद आनंद, शोभनधारी शर्मा, एके गौतम, विजय लक्ष्मण पंडित, रामाश्रय चौधरी आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : निरसा के सिमुलदान में तालाब का होगा जीर्णोद्धार, जिप सदस्य ने किया शिलान्यास
[wpse_comments_template]