Search

धनबाद: मेयर चुनाव का पता नहीं, सामने आ गए आठ नाम

Mithilesh kumar  Dhanbad: नगर निगम चुनाव को लेकर संशय बरकरार है, अभी तक न राज्य सरकार ने कोई घोषणा की है और न राज्य चुनाव आयोग ने कुछ कहा है, लेकिन अलग - अलग दल के नेता खुद को मेयर प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं . इसमें सबसे पहला नाम कुमार अंकेश राज का है. श्री राज पिछले एक साल से मेयर प्रत्याशी के रूप में अपना प्रचार - प्रसार कर रहे है. मेयर की रेस में पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर आलम, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, मासस नेता रुस्तम अंसारी, आजसू के जिला अध्यक्ष मंटू महतो, दिनेश महतो, भृगुनाथ भगत आदि भी शामिल बताए जाते हैं . सभी खुद को मजबूत दावेदार बता रहे हैं , जबकि पार्टी की और से अभी तक रुस्तम अंसारी को छोड़ किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है.

                                मैं  बीजेपी का सच्चा सिपाही, मैं दावेदार : अंकेश राज https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/papuu-300x228.jpg"

alt="" width="300" height="228" />

खुद को मेयर प्रत्याशी बता रहे, कुमार अंकेश राज कहते हैं- पांच साल वार्ड 27 का पार्षद रह चुका हूँ. अपने कार्यकाल में साफ सफाई से लेकर सड़कों का जाल बिछाने का काम किया. इसके अलावा पार्क, सामुदायिक विकास केंद्र सहित लाइट, इंटीग्रेटेड सड़क बनवाने का काम कर चुका हूं. जनता के लिए - दिन रात काम करने वाला व्यक्ति हूं. अपने काम को लेकर जनता के बीच जा रहा हूं. भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सिपाही होने के नाते खुद को दावेदार मानता हूं. समय आने पर पार्टी के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत करूँगा. इसके बाद भी पार्टी ने मौका नहीं दिया, तो पार्टी का जो आदेश होगा, वह स्वीकार है.

                                      सुख - दुःख में साथ रहने वाला व्यक्ति हूं : आलम https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/alam-1.jpg"

alt="" width="262" height="264" />

मेयर की दौड़ में शामिल शमशेर आलम ने कहा कि वे तो पहले भी मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं. अच्छे मत भी प्राप्त हुए थे, लेकिन चुनाव जीत नहीं पाए. इसलिए दुबारा लड़ना चाहते हैं. जनता के सुख - दुःख में हमेशा साथ रहने वाले व्यक्ति हैं. पांच राज्यों में इसी कोरोना की तीसरी लहर में चुनाव होने जा रहा है. झारखण्ड में भी नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव होना ही चाहिए.   यह भी पढें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-twenty-in-2020-and-29-cases-of-dowry-murder-in-2021/">धनबाद:

2020 में बीस तो 2021 में दहेज हत्या के 29 मामले दर्ज     [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp