मोदी गद्दी छोड़ो आंदोलन की शुरुआत : अरूप चटर्जी
सभा को संबोधित करते हुए मासस केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि अगस्त क्रांति मोदी-शाह गद्दी छोड़ो आंदोलन की शुरुआत है. सर्वहारा वर्ग एकजुट होकर सड़क पर आंदोलित है. देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. मजदूर, किसान वर्ग ने जिसे कुर्सी पर बैठाया, वह मालिक बनकर शोषण, दमन में लिप्त है.बहुराष्ट्रीय कंपनियों को दे दी है खुली छूट
मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि भाजपा सरकार ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों को देश में फैक्ट्री लगाने की खुली छूट दे रखी है. देश को आर्थिक गुलामी की और धकेल रही है. मासस ने शुरू से ही स्वदेशी अपनाओ, भारत बचाओ का नारा दिया है. धनबाद कोयलांचल में जिस प्रकार से अपराधी बेलगाम हुए हैं, उससे प्रशासनिक विभाग की पोल खुल चुकी है.मजदूरों के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं
मासस केंद्रीय सचिव बबलू महतो ने कहा कि प्रगतिशील मजदूर वर्ग के लिए केंद्र सरकार के पास कोई योजना नहीं है. किसानों से संबंधित बहुत सारी योजना का प्रचार प्रसार किया गया, लेकिन धरातल पर नहीं उतरने के कारण कृषक आज परेशान एवं दुखी हैं. आम जनता कमर तोड़ महंगाई की मार से कराह रही है और मोदी सरकार अडानी-अंबानी को बढ़ाने के लिए सरकारी संपत्ति को बेच रही है.राज्य को सूखा क्षेत्र घोषित करें, किसानों को राहत दें
मायुमो केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी ने कहा कि धनबाद सहित पूरे झारखंड में नियमित बारिश नहीं होने के कारण पूरा प्रदेश सूखा की चपेट में है. किसान परेशान है. राज्य सरकार अविलंब राज्य को सूखा क्षेत्र घोषित कर किसानों को राहत सामग्री के साथ अन्य सुविधा दे. मौसम के प्रभाव और सरकार के उदासीन रवैये के कारण किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो गए हैं. उन्होंने झारखंड सरकार से किसानों को राहत देने की मांग की. प्रकाश पप्पू, मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, दिल मोहम्मद, मायुमो जिला सचिव राणा चटराज, राज कुमार महतो,हाशिम अंसारी, संदीप कौशल, हीरालाल महतो, बादल बावरी, अशोक यादव ने भी सभा को संबोधित किया. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-mpl-management-should-find-a-solution-by-august-16-otherwise-there-will-be-a-fierce-agitation/">धनबाद:एमपीएल प्रबंधन 16 अगस्त तक समाधान निकाले, वरना होगा उग्र आंदोलन [wpse_comments_template]

Leave a Comment