Dhanbad : पंचायत चुनाव से पहले जिला प्रशासन ने कर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के टिप्स दिये. योजना पदाधिकारी की देख रेख में बुधवार 13 अप्रैल को न्यू टाउन हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. माउंट आबू से आई ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सुमन दीदी ने कर्मियों को स्वस्थ जीवन का रहस्य एवं मन पर काबू रखने के उपाय के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मन पर काबू रखने से कर्म पर काबू पाया जाता है. ईश्वरीय ज्ञान और अच्छी बातों से मन तंदुरुस्त रहता है. दिन की शुरुआत और अंत सकारात्मक सोच से करें.
जैसा सोचेंगे वैसा बनेंगे : सुमन दीदी
उन्होंने कहा जैसा सोचेंगे वैसा बनेंगे. जैसा कर्म होगा वैसा फल मिलेगा. अपने अंदर स्वयं का दर्शन करना है. यही जीवन का सार है. इसी से हम जैसा चाहेंगे वैसा बन सकेंगे. यह सब प्राप्त करने का सही मार्ग ध्यान है. ध्यान करने से सही कर्म करने की ताकत मिलती है. जीवन में परिवर्तन आता है. दीदी ने कहा कि अपने मन को समझना आध्यात्म है. यह अंदर का अंधेरा दूर करता है. इंसान को अपने को समझने का ज्ञान प्राप्त होता है .ध्यान से विचारों की गति कम होती है. मन की ताकत बढ़ती है. मन की दृढ़ता से हर कार्य सिद्ध होते हैं. मन एक छोटे बच्चे के समान है. प्यार से उसे काबू में किया जा सकता है.
सुमन दीदी की बातों को आत्मसात करें : महेश भगत
जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत ने कहा कि कर्मियों को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने, मन पर महारत और नियंत्रण रखने व विचारों को सही दिशा में रखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा ध्यान ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जो घनात्मक ऊर्जा का विकास करता है. आज की कार्यशाला से सभी कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. यह ऊर्जा धनबाद जिले के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगा. उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि सुमन दीदी की बातों का जीवन में आत्मसात् करें. कार्यशाला में धनबाद सेंटर की अनु दीदी, पश्चिम बंगाल सेंटर की रमन दीदी, मनिषा मंजू, अंकित, नव्या सहित सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : डीवीसी नहीं दे पा रहा बिजली तो नेशनल ग्रिड से खरीदें : सांसद