Search

धनबाद: मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने किया किसानों के लिए गाड़ी का आविष्कार

Dhsnbad: धनबाद (Dhsnbad) किसानों को खेती के सामान ढोने के लिए अब पसीना बहाने की जरूरत नहीं. पहिये लगी गाड़ी से आसानी से सामान की ढुलाई कर सकेंगे. अन्‍नदाताओं की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्र के तकनीकी संस्थान में पढ़ने वाले मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों की टोली ने कम लागत वाली गाड़ी का आविष्कार कर दिया है.

 अमितांशु चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने किया कमाल

अगुवाई वहीं के छात्र अमितांशु चौधरी ने की है. ग्रामीण क्षेत्र में रह कर पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कालेज, साहुबहियार में पढ़ाई करने वाले मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के छात्र हर रोज किसानों को सामान ढो कर खेतों में ले जाते देखते थे. तपती धूप में पसीने से भीगे किसानों को देख कर उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न उनके लिए एक ऐसी गाड़ी का आविष्कार किया जाए, जिससे उन्हें सामान ढोने के लिए पसीना न बहाना पड़े.

    सिर्फ 50 हजार रुपये की लागत से बन गई गाड़ी

[caption id="attachment_332143" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/motor-student-300x163.jpeg"

alt="" width="300" height="163" /> अपनी कामयाबी पर खुश छात्रों की टोली[/caption] इसी सोच के साथ उन्होंने इस गाड़ी का आविष्कार किया. मैकेनिकल छात्रों की इस गाड़ी का नाम गो-कार्ट बॉक्सर है. इसे तैयार करने में लगभग 50 हजार रुपये खर्च हुए हैं. अमितांशु ने बताया कि गाड़ी न्यूनतम ख़र्च से बनाने का प्रयास किया गया है. टुंडी विधायक और संस्थान के चेयरमैन मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके आविष्कार से निकट भविष्य में किसानों की बड़ी समस्या का समाधान तलाशा जा सकेगा. प्रिंसिपल डॉ विवेक कुमार ने बताया कि संस्थान का हर छात्र अपने क्षेत्र में बेहतर कर रहा है. किसानों के प्रति उनकी सोच राष्ट्र की प्रगति के लिए सकारात्मक संकेत है. उन्होंने बताया कि छात्रों के बेहतर करियर के लिए प्लेसमेंट कराया जा रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-why-will-rahul-gandhi-be-questioned-for-the-second-day-the-party-will-not-tolerate-youth-congress/">धनबाद:

दूसरे दिन भी राहुल गांधी से पूछताछ क्यों, बर्दाश्त नहीं करेगी पार्टी : युवा कांग्रेस [wpse_comments_template]     ">https://lagatar.in/dhanbad-why-will-rahul-gandhi-be-questioned-for-the-second-day-the-party-will-not-tolerate-youth-congress/">

       

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp