Search

धनबाद मेडिकल कॉलेज महामारी से लड़ने को पूरी तरह तैयार, ऑक्सीजन की नहीं है कमी- अधीक्षक

Dhanbad: कोयलांचल का सबसे बड़ा अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज व अस्पताल महामारी से लड़ने करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है . उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार है. राज्य स्वास्थ्य विभाग और ऑक्सीजन सप्लायर की मदद से ऑक्सीजन की कमी को नियंत्रित किया गया है.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अस्पताल में है उपलब्ध

डॉ अरुण कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर धनबाद डीसी के तरफ से उपलब्ध कराया गया है. मेडिसिन वार्ड में 20 जंबो और कुछ बी टाइप सिलेंडर हैं. बी टाइप सिलेंडर को वैसे मरीजों को दिया जाता है जिनकी स्थिति गंभीर है. अस्पताल प्रबंधन ऑक्सीजन के प्रबंध के लिए प्रयत्नशील है.

मेडिसिन वार्ड में ऑक्सीजन पाइपलाइन की अच्छी व्यवस्था

कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. मरीजों को बेड की व्यवस्था करने के लिए ईएनटी और सर्जिकल वार्ड को मेडिसिन वार्ड में सिफ्ट किया गया है. क्योंकि वहां ऑक्सीजन पाइपलाइन की अच्छी व्यवस्था है. पाइपलाइन की मदद से जंबो सिलेंडर से ऑक्सीजन दिया जाता है. अधीक्षक ने लोगों से अपील किया कि सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें. किसी भी तरह की अपवाहों पर ध्यान ना दें.

Follow us on WhatsApp