Dhanbad : बीसीसीएल, धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301321&action=edit">(Dhanbad)
की चिकित्सा टीम ने 30 अप्रैल को दिव्यांग बच्चों का स्कूल पहला कदम में मेडिकल कैंप लगाया. इसका अमृत महोत्सव के तहत बीसीसीएल के सीएसआर विभाग ने किया था. शिविर में बीसीसीएल के डॉक्टरों की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें जरूरी दवाएं मुफ्त दीं. बच्चों को स्वस्थ रहने के तरीके भी समझाए. इस दौरान उन्हें नाश्ते के पैकेट व किताबें भी दी गईं. बच्चों की जांच डॉ. नेहा बजाज (फिजीशियन), डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी (ENT), डॉ. रितेश कुमार झा (Dental) व डॉ. आरके ठाकुर (CM I/c) ने की. मौके पर बीसीसीएल के महाप्रबंधक सीएसआर श्री घोष व सीएसआर टीम के सदस्य मौजूद रहे. शिविर को सफल बनाने में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के विवेक तिवारी, ललित जगनानी, विनय कुमार सिंह व मनोज कुमार का सहयोग रहा. एसोसिएशन के सदस्यों ने क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने दिल्ली जा रहे इन विशेष बच्चों का उत्साह वर्धन किया. अंत में पहला कदम स्कूल की संचालक अनीता अग्रवाल ने अतिथियों के प्रति आभार जताया. उल्लेखनीय है कि धनबाद के जगजीवन नगर स्थित पहला कदम स्कूल का संचालन कोल इंडिया व बीसीसीएल के सहयोग से किया जा रहा है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301355&action=edit">
धनबाद : लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर बयान चेहरा चमकाने के लिए : मंत्री [wpse_comments_template]
धनबाद : चिकित्सा टीम ने दिव्यांग छात्रों की जांच की, दवाएं भी दी

Leave a Comment