बैठक में पूर्व विधायक हुए शामिल, विस्थापितों की लंबित मांगों व समस्याओं पर हुई चर्चा
Nirsa : एमपीएल विस्थापित एवं स्थानीय समिति और एमपीएल कामगार यूनियन की एक बैठक रविवार 23 जुलाई की शाम पुरनी मोड़ में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मनोज सिंह व संचालन राजू लोहार ने किया. बैठक में मुख्य रूप से निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी शामिल हुए. बैठक में एमपीएल के विस्थापित व नन विस्थापितों की समस्या और लंबित मांगो सहित अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. मौके पर मनोज सिंह, राजू लोहार, संतु मिश्रा, अजय मंडल, जोशना तिवारी, भीम मांझी, सौरभ मंडल, गंगाधर महतो, शिवलाल मनोज मंडल, शंकर लोहार, शिशु मोदी, सुब्रत तिवारी व अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-block-level-62nd-subroto-cup-football-competition-organized/">यहभी पढ़ें : धनबाद : प्रखंड स्तरीय 62वां सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन [wpse_comments_template]
Leave a Comment