Search

धनबाद : एग्यारकुंड में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक रही हंगामेदार

अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, देर से आनेवालों पर रोष

Maithon :  एग्यारकुंड प्रखंड के सभागार में 14 अगस्त सोमवार को प्रमुख संगीता महतो की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में कई कई विभाग के पदाधिकारियों के विलंब से आने पर पंसस ने रोष प्रकट किया. जिस विभाग के पदाधिकारी नहीं पहुंचे, उन पर कारवाई की मांग की गई. बिजली अधिकारियों को शो-कॉज किया गया. पंसस सरस्वती ने पीडीएस दुकान में वेट मशीन रहने के बावजूद बटखरा व पत्थरों का इस्तेमाल करने का मुद्दा उठाया. नये एमओ मनोज सिन्हा ने कहा कि जांच कर दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. मुखिया द्वारा पंचायत में विकास कार्य का बोर्ड नहीं लगाने की बात भी कही गयी. बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने जेई मुकेश रंजन, एई विवेक कुमार और मुकेश कुमार को बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद किसी भी बैठक में सीडीपीओ शामिल नहीं हुई, जिससे बाल कल्याण विभाग के मामले का निपटारा नहीं हो पा रहा है. सासंद प्रतिनिधि धीरज सिंह ने मैथन ओपी क्षेत्र में अवैध तरीके से बालू उठाव का मुद्दा उठाया. सीओ अमृता कुमारी ने कहा कि उनके संज्ञान में नहीं है. जांच के बाद कार्रवाई होगी. बैठक के बाद प्रधान लिपिक ने पंचमोहली पंचायत के पंसस से कहा कि मुखिया पारूल पाण्डेय ने ग्रामीणों की पेंशन बनवाने पर रोक लगा दी है. कहा कि पेंशन के लिये मुखिया द्वारा अनुशंसा की जायेगी. पंसस को यह अधिकार नहीं है. इस बात पर सदस्यों में आक्रोश देखा गया. इस मुद्दे को लेकर प्रखण्ड प्रमुख के नेतृत्व में डीसी से मिलने की बात हुई. बैठक में बीपीओ श्रीकांत मंडल, कृषि पदाधिकारी बहादुर मुर्मू, अभियंता मुकेश रंजन, विवेक कुमार एवं मुकेश कुमार,अख्तर जमाल के अलावा प्रखंड के सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp