Dhanbad : झरिया व निरसा क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर गुरुवार को JBVNL महाप्रबंधक कार्यालय में संयुक्त बैठक हुई. बैठक में डीवीसी, जेबीएनएल और व्यापारियों के प्रतिनिधि शामिल थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य डीवीसी व जेबीवीएनएल की लोड शेडिंग तथा ब्रेकडाउन को न्यूनतम करना था. ताकि आगामी त्योहारी सीजन में व्यापारियों व आम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके.
जीटा (ग्रेडेड इलेक्ट्रिकल ट्रेड एसोसिएशन) के महासचिव राजीव शर्मा ने मीडिया को बताया कि बैठक में डीवीसी व जेबीवीएनएल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया. साथ ही कई स्थानों पर नए ट्रांसफॉर्मर लगाने व पुराने बिजली तारों को बदलने का निर्णय हुआ. इसके अलावा झरिया और निरसा इलाके में बार-बार होने वाली फॉल्ट व ब्रेकडाउन की समस्या को दूर करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया. उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने त्योहारों से पहले सभी जरूरी कार्य पूरे करने की मांग की. ताकि व्यापार प्रभावित ना हो और न ही उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़े.
दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ जैसे बड़े त्योहार सामने हैं. ऐसे में बिजली कटौती होने पर व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ आमजन का दैनिक जीवन भी प्रभावित होगा. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. बैठक में यह भी तय हुआ कि डीवीसी व जेबीवीएनएल संयुक्त मॉनिटरिंग टीम बनाकर काम करेंगे. व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ नियमित संवाद कायम रखा जाएगा. जिन इलाकों से बार-बार शिकायतें आ रही हैं, वहां विशेष तकनीकी सर्वे किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment