Dhanbad : तेज रफ्तार, लापरवाह ड्राइविंग व नियमों की अनदेखी से लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं ने धनबाद पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. पुलिस ने शुक्रवार को अनोखी पहल करते हुए सड़क पर उतरकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का ककहरा सिखाया. जिला परिवहन विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मेमको मोड़ पर पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिला. यहां पुलिस सिर्फ चालान काटने नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के संकल्प के साथ सड़क पर उतरी.
पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में हुई थीं 250 मौतें
धनबाद जिले में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े भयावह तस्वीर पेश कर रहे हैं. वर्ष 2025 में जिले में करीब 350 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें करीब 250 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब केवल गलती नहीं बल्कि मौत का न्योता बन चुकी है. इन्हीं हालातों को देखते हुए एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पूरा पुलिस महकमा शुक्रवार को सड़क पर उतरा.
नुक्कड़ नाटक में ‘यमराज’ ने दिया जीवन का संदेश
कार्यक्रम का सबसे आकर्षक व प्रभावशाली पहलू रहा नुक्कड़ नाटक. टीम शक्ति के कलाकारों ने सड़क के बीच मंच सजाया और नाटक के जरिए लोगों को झकझोर कर रख दिया. नाटक में दिखाया गया कि कैसे बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात करते हुए या तेज रफ्तार में वाहन चलाना इंसान को सीधे ‘यमराज’ के दरबार तक पहुंचा सकता है. राह चलते लोग रुककर नाटक देखते रहे और कई लोगों ने नियमों का पालन करने का संकल्प लिया.
एसएसपी का संदेश- चालान नहीं, जान बचाना मकसद
मीडिया से बात करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान से पैसा कमाना नहीं है. पुलिस का लक्ष्य चालान की संख्या को शून्य तक लाना है. हम चाहते हैं कि लोग डर से नहीं, समझ से नियमों का पालन करें. हेलमेट, सीट बेल्ट व ट्रैफिक नियम कोई बोझ नहीं, बल्कि जीवन रक्षक कवच हैं.
1 फरवरी से बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट जरूरी
धनबाद पुलिस अब नियमों को लेकर और सख्त होने जा रही है. एक फरवरी से विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें बाइक के पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य होगा. गलत या अवैध नंबर प्लेट वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. चार पहिया वाहनों में ब्लैक फिल्म व सीट बेल्ट की अनदेखी पर भारी जुर्माना जैसे नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment