Search

धनबाद : राजगंज दलुहीड में लगा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

Rajganj  : दलूडीह में मुस्कान होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं रोटरी क्लब बोकारो ने संयुक्त रूप से स्व सुदामा देवी एवं गोकुल चंद्र मुंशी की पुण्य स्मृति में निःशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन किया. सुदामा देवी एवं गोकुल मुंशी के चित्र पर गिरीश चंद्र मुंशी, डा सुबोध मुंशी एवं स्वजनों ने पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया. शिविर में ब्लड प्रेशर,मधुमेह,दमा,  छाती एवं पेट संबंधित बीमारी, हृदय,स्त्री रोग,गुर्दा संबंधित बीमारी,शिशु रोग,त्वचा दांत एवं मुंह संबंधित सहित अन्य सर्जिकल समस्याओं के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे राजगंज सहित दलूडीह, थानाकुल्ही, चुंगी, धावाचिता, महेशपुर, पियरशाला, महतोटांड, पदुमचंद सहित आस पास के सैकड़ो लोगों ने चिकित्सक से जांच कराई. चिकित्सकों ने जांच कर उचित सलाह और दवा दी.

      शिविर में दिखा सेवा भाव

चिकित्सा शिविर में आए ग्रामीणों के लिए सुब्यवस्थित ब्यवस्था देखी गई। ब्यवस्थापक गिरीश चंद्र मुंशी एवं डा सुबोध मुंशी ने शिविर में ग्रामीणों की अगुवाई की, सभी को आदर से बिठाया. विभिन्न समस्याओ के लिए लगाए गए 10 काउंटर तक पहुंचाने में मदद की.

    ये चिकित्सक थे मौजूद

डा उषा सिंह (स्त्री रोग), डा मो. शाहनवाज अनवर (मेडिसिन), डा मनोज कुमार श्रीवास्तव (मेडिसिन),डा रोली मुंशी (शिशु रोग), डा सुबोध मुंशी (शिशु रोग), डा जाहिद सिद्दीकी (नेत्र), डा एके झा (चर्म रोग), डा इरफान अंसारी (सर्जरी),डा प्रवीण कुमार, डा प्रियंका कुमारी एवं डा सीताराम महतो (दंत चिकित्सक), डा तरुण कौशिक (गुर्दा रोग) आदि मौजूद थे. इसके अलावा रोटरी क्लब बोकारो के अशोक तनेजा,डा अनिल कुमार त्रेहान, अशोक जैन,प्रदीप सिंह, अशोक केडिया, महेश केजरीवाल, मनु श्रीवास्तव,  पुष्पा केजरीवाल,बिनोद भंडारी, दलजीत छावड़ा, पूनम त्रेहान एवं घनश्याम दास मौजूद थे.

     चिकित्सकों का सराहनीय योगदान

चिकित्सक डा सुबोध मुंशी ने बताया कि मानव सेवा से सबसे बड़ी सेवा है. समाज के प्रबुद्ध लोगों को सामाजिक कार्य में आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस तरह कई कैम्प का सफल आयोजन किया गया है, जिसमें चिकित्सकों का सराहनीय योगदान दिया. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-a-person-caught-in-cctv-stealing-shop-arreste">धनबाद

: दुकान में चोरी करते सीसीटीवी में कैद व्यक्ति गिरफ्तार [wpse_comments_template]     ">https://lagatar.in/dhanbad-a-person-caught-in-cctv-stealing-shop-arreste">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp