Dhanbad : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद ने 22 सितंबर को सर्किट हाउस में BCCL के अधिकारियों के साथ बैठक की. उनसे एसटी, एससी, ओबीसी कर्मियों के लंबित मामलों की जानकारी ली और उन्हें जल्द निबटाने को कहा. बीसीसीएल की ओर से कार्मिक महाप्रबंधक विद्दुत साहा, जनसंपर्क प्रबंधक उदयवीर सिंह, पीवीकेआर मल्लिका अर्जुन राव और वरिष्ठ सलाहकार कार्मिक ने बैकलॉग की जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया एसटी एससी एंड बैकवर्ड क्लासेस एम्पलाई कोऑर्डिनेशन काउंसिल झारखंड ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद को आवेदन देकर बैकलॉग की समीक्षा करने का आग्रह किया गया था. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-after-thrashing-the-vicious-criminal-who-changed-the-atm-card-handed-over-to-the-police/">
धनबाद : एटीएम कार्ड बदलने वाले शातिर अपराधी को धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा [wpse_comments_template]
धनबाद : पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने बीसीसीएल अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Leave a Comment