Search

धनबादः प्रिंस खान गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, जिंदा कारतूस बरामद

Dhanbad: संगठित अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चला रही धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रिंस खान और गोपी खान गिरोह के सक्रिय सदस्य मो. नौशाद आलम को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. शनिवार को सिटी एसपी अजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसएसपी एचपी जनार्दन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने भूली ओपी क्षेत्र के ट्रेनिंग स्कूल गुलजारबाग जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक बाइक सवार युवक को रोका गया. वाहन के कागजात मांगने पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. कहा कि तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. गिरफ्तार युवक की पहचान मो. नौशाद आलम के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह प्रिंस और गोपी खान गिरोह के लिए चोरी की बाइक और हथियारों की आपूर्ति करने जा रहा था. उन्होंने कहा कि पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी तेज कर दी गई है. बता दें कि जिले में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए धनबाद पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. कुछ दिन पूर्व मंडल कारा धनबाद में छापेमारी की गई थी जिसमें आपराधिक गिरोह से जुड़े कुछ बंदियों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए थे. इस संबंध में धनबाद थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. अनुसंधान के क्रम में प्रिंस खान गिरोह के लगभग आठ सदस्यों को थाना बुलाकर गहन पूछताछ किया गया. पुलिस द्वारा गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर प्रभावकारी कार्रवाई की जा रही है. धनबाद पुलिस न सिर्फ जिले में बल्कि सीमावर्ती राज्यों और अन्य जिलों में भी इन गिरोहों के सदस्यों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई भविष्य में किसी बड़ी आपराधिक घटना को रोकने की दिशा में एक ठोस कदम है. इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश">https://lagatar.in/our-hindu-brothers-and-sisters-are-being-tortured-in-bangladesh-modi-government-has-failed-mallikarjun-kharge/">बांग्लादेश

में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहे…मोदी सरकार विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp