Nirsa : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता डीडी सिंह के निधन पर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने 6 जुलाई गुरुवार को ईसीएल की चांपापुर कोलियरी में शोकसभा का आयोजन किया. यूनियन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बीसीकेयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम ने कहा कि स्वर्गीय सिंह मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उन्होंने चांपापुर कोलियरी में लंबे समय तक सेवाएं दीं. शोकसभा में यूनियन के शाखा सचिव अमित मुखर्जी, बुद्धि राम, परेश सोरेन, डी मानिकपुरी, काशिम अंसारी, उपेंद्र महतो, शिबू महतो, अशोक गोराई, धनंजय चौबे समेत बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-smuggling-of-scrap-iron-from-collieries-in-full-swing-loss-of-lakhs-to-bccl/">धनबाद
: कोलियरियों से स्क्रैप लोहे की तस्करी जोरों पर, बीसीसीएल को लाखों का नुकसान [wpse_comments_template]
धनबाद : झाकोमयू नेता डीडी सिंह के निधन पर सदस्यों ने जताया शोक

Leave a Comment