Search

धनबाद : जदयू के प्रांतीय सम्मेलन की तैयारी में चला सदस्यता अभियान

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) रांची में 16 अक्टूबर को जदयू के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी शुरू हो गई है. जदयू के युवा जिलाध्यक्ष रूपेश पासवान ने मंगलवार 11 अक्टूबर को बैंकमोड़ में सदस्यता अभियान चलाया. अभियान के तहत 97 युवाओं ने जदयू का दमन थामा. श्री पासवान ने बताया कि 16 अक्टूबर को प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में धनबाद से 1200 सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे. हालांकि पार्टी ने 2500  सदस्यों को सम्मेलन में ले जाने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. गांव से शहर तक प्रथम चरण में 50,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य है. पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जिले में जोर शोर से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इस अभियान में जदयू प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह , प्रदेश सचिव सुजीत वर्मा , सचिव गुड्डू मालाकार, विजय हाजरा, परमिंदर हाजरा, संजीव कुमार, गुड्डू सिंह, आशीष सोनी आदित्य पासवान, अभिषेक कुमार शामिल थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sportsmen-and-artists-will-be-honored-on-the-death-anniversary-of-shaheed-manindra-nath-mandal/">धनबाद

: शहीद मणींद्र नाथ मंडल की पुण्यतिथि पर सम्मानित होंगे खिलाड़ी व कलाकार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp