रोजाना आठ से दस घंटे तक बिजली की कटौती से लोग त्रस्त
Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में एक बार फिर गर्मी पूरे शबाब पर है. पारा 40 डिग्री सेल्सियस से पार कर गया है. एक तो भीषण गर्मी, ऊपर से बिजली रानी के नखरे से आम जनजीवन परेशान है. विभाग की लचर व्यवस्था से जामाडोबा, डुमरी 2 नम्बर, 3 नम्बर, जोड़ापोखर बस्ती, डिगवाडीह आदि क्षेत्रों के लोग काफी परेशान हैं. इन क्षेत्रों में मात्र 8-10 घंटे ही बिजली की सप्लाई की जा रही है. उसमें भी लो वोल्टेज और लोडशेडिंग एक अलग समस्या है. विभाग की इस लचर व्यवस्था के कारण पानी की समस्या, बच्चों की पढ़ाई, घर का दिनचर्या पूरी तरह बिगड़ गई है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, लेकिन इससे विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
स्थानीय निवासी मुकेश सिंह ने कहा कि हर साल गर्मी में यही हाल रहता है. विभाग की लापरवाही से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. विभागीय अधिकारी ब्रेक डाउन की समस्या बताकर फोन काट देते हैं. मंटू सिंह ने कहा पिछले कुछ दिनों से 24 घंटे में मात्र 10- 12 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है. इस पर आंधी तूफान, लोडशेडिंग और लो वोल्टेज एक अलग समस्या है. विभाग के अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : बोकारो थर्मल में कंपनी की मनमानी के खिलाफ ठेकाकर्मियों ने काम ठप किया
[wpse_comments_template]