Sindri : बीआईटी, सिंदरी दो दिवसीय धात्विका उत्सव का शुक्रवार, 15 अप्रैल को समापन हुआ. विशेषज्ञों ने कहा कि विकास में धातु कर्म इंजीनियरिंग का अहम योगदान है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को इसे बढ़ावा देने पर बल दिया. साथ ही इसकी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया. धातुकर्म इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सचिव लकी आनंद, धातुकर्म इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. बीएन रॉय, प्रो. एके रजक, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. घनश्याम छात्रों को चुनौतियों का सामना करने के टिप्स दिए. एसएमएस ग्रुप के मुख्य महाप्रबंधक रितेश कुमार सिंह व ईएसआई समूह के समाधान प्रबंधक असीन अंशुल ने धातु विज्ञान पर विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया. कॉलेज के प्रो. एसएन प्रसाद, डॉ. सीडी सिंह, डॉ. एस हेम्बर्म, सुमीत शर्मा, बाबुल दास, मो. इज़हर हुसैन, कीर्ति माधवी, डॉ. नंदकिशोर कुमार, अभिनव कुमार सिंह ने भी विषय पर प्रकाश डाला. किया. समारोह में धातुकर्म इंजीनियरिंग के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290504&action=edit">यह
भी पढ़ें : निरसा : एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाली अलका को अपर्णा ने किया सम्मानित [wpse_comments_template]
धनबाद : विकास में धातुकर्म इंजीनियरिंग का अहम रोल, चुनौतियों के लिए तैयार रहें

Leave a Comment