Search

धनबाद : कतरास में कार के धक्के से बाइक सवार अधेड़ की मौत, 2 अन्य घायल

Dhanbad : धनबाद जिले के कतरास में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग पर भटमुड़ना ढलान के पास सोमवार की शाम हुई इस दुर्घटना में बाइक सवार एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर पीछे बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचानह बेहराकुदर निवासी दुनियालाल सिंह (45 वर्ष) के रूप में की गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों निचितपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कतरास-बोकारो फोरलेन सड़क को जाम कर दिया. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के काफी समझाने पर करीब चार घंटे बाद देर रात जाम हटाया गया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों में जमकर नोकझोंक भी हुई. सूचना मिलने पर बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो, कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह, बरोरा थानेदार गंगा सागर ओझा, सोनारडीह ओपी प्रभारी दिलीप पॉल सहित कई थानेदार पहुंचे ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजा व कार चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. समझौता के बाद ग्रामीण माने और जाम हटाया. यह भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/stock-market-fell-by-more-than-1500-points-investors-lost-rs-3-50-lakh-crore/">शेयर

बाजार 1500 अंकों से ज्यादा लुढ़का, निवेशकों के 3.50 लाख करोड़ स्वाहा…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp