Search

धनबाद : करकेंद स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर अधेड़ ने की आत्महत्या

Dhanbad : गोमो-खड़गपुर रेलखंड पर करकेंद रेलवे स्टेशन के समीप एक अधेड़ व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार दोपहर की बाताई जाती है. मृतक की पहचान सहदेव उरांव के रूप में की गई. वह मूलरूप से पुरुलिया के असुरबांध का रहने वाला था. वर्तमान में वह करकेंद रेलवे स्टेशन के पास रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था. मिली जानकारी के अनूसार, मालगाड़ी से कटकर उसका सिर धड़ से अलग हो गया. घटनना की सूचना मिलने मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. पुटकी थना पुलिस व आरपीएफ के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है. शहदेव उरांव के दो पुत्र हैं. वह करकेंद रेलवे स्टेशन के पास अकले रहकर मजदूरी करता था. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/pm-will-honor-dumkas-shubham-and-reena/">दुमका

के शुभम और रीना को पीएम करेंगे सम्मानित
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp