Search

धनबाद :  तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति की लाखों रुपये की पाइप, मोटर की चोरी

Mahuda :   महुदा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ रहा है. इस संबंध में लाभुक समिति के अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दिए आवेदन में उसने लिखा है कि मानदेय नहीं मिलने के कारण वे लोग हड़ताल पर हैं. पम्प सेट लगाने के लिए जब मिस्त्री लेकर जलापूर्ति केन्द्र पहुंचे और दरवाजा खोला तो पता चला कि पम्प हाउस की खिड़की काटकर कॉलम पाइप 11 पीस, मोटर पम्प दो पीस, लोहा का हेडल 4 पीस एवं लोहा की सीढ़ी गायब है. उसने शंका व्यक्त की है कि हड़ताल के दौरान अपराधियों ने चोरी की है. चोरी गए सामान की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये बतायी जाती है. महुदा पुलिस शिकायत लेकर जांच पड़ताल कर रही है. यह भी पढ़ें :  धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-police-picked-up-another-henchman-of-prince-khan/">धनबाद:

प्रिंस खान के एक और गुर्गे को पुलिस ने उठाया [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-police-picked-up-another-henchman-of-prince-khan/">

       

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp