धनबाद : महुदा बाजार में दो दुकानों का दरवाजा उखाड़ कर लाखों की चोरी
Mahuda : बाघमारा के लालबंगला और महुदा बाजार में देर रात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की. दुकानदार को तब जानकारी हुई, जब वह सुबह दुकान खोलने को आए. लालबंगला स्थित गौर चंद्र की पतंजलि की दुकान का अस्बेस्टस शीट तोड़कर चोरों हजारों की नगदी सहित कई सामान पर हाथ साफ किया. इधर महुदा थाना से सौ मीटर की दूरी पर एक जर्नल स्टोर से भी चोर हजारों के सामान लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना महुदा पुलिस को दे दी गई है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. बता दें कि पिछले कई दिनों से महुदा थाना क्षेत्र की अलग अलग जगह में चोरों को सक्रिय देखा जा रहा है. आए दिन चोर अपना करामात दिखा जाते हैं और पकड़े भी नहीं जाते. [wpse_comments_template]

Leave a Comment