धनबाद : तेलमोचो चेकपोस्ट के पास गिट्टी लोड हाइवा को खनन विभाग ने पकड़ा
Mahuda : महुदा थाना अंतर्गत तेलमोचो चेकपोस्ट के समीप हाइवा को पकड़ कर महुदा पुलिस को सौंपा दिया. हाइवा चालक ने बताया कि धनबाद से गिट्टी लोड कर बोकारो जा रहा था, तभी खनन विभाग ने पकड़ लिया. धनबाद जिला में कई दिनों से अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज खनन विभाग की टीम ने महुदा थाना अंतर्गत तेलमोचो ग्राम रक्षा दल के चेकपोस्ट के समीप गिट्टी लोड हाइवा को पकड़ कर महुदा थाना के सपुर्द किया. खनन विभाग ने गिट्टी के कागजात में कुछ कमी पाए जाने के आलोक में हाइवा को पकड़ा है. पकड़े गए हाइवा के कागजात की जांच खनन विभाग द्वारा की जा रही है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment