Dhanbad : पूरे झारखंड में दुर्गा पूजा की धूम है. झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शनिवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने लुबी सर्कुलर रोड स्थित यूथ क्लब सेवा समिति के पूजा पंडाल व लाइटिंग का उद्घाटन किया. मंत्री ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. वहां की भव्य सजावट की सराहना भी की. इसके साथ ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
मंत्री ने कहा कि वे धनबाद आकर बेहद प्रसन्न हैं. उन्होंने झारखंड वासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो, जेएमएम नेत्री नीलम मिश्रा, समाजसेवी विजय झा और क्लब के अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सिंदरी विधायक व अन्य अतिथियों ने भी पंडाल की आकर्षक लाइटिंग और मूर्तिकला की सराहना की.
यूथ क्लब सेवा समिति के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि इस बार प्रतिमा और लाइटिंग पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां की भव्यता को देखने के लिए न सिर्फ धनबाद बल्कि आसपास के जिलों और बंगाल से भी लोग बड़ी संख्या में आते हैं. इस बार पूजा पंडाल का खास आकर्षण है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment