Search

धनबाद : शहरी विकास मंत्रालय ने फुटपाथ दुकानदारों की फिर मांगी सूची

Dhanbad: शहरी विकास मंत्रालय धनबाद नगर निगम के कामकाज से संतुष्ट नहीं है. नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों की भेजी गई सूची पर असंतोष व्यक्त करते हुए मंत्रालय ने फिर से शहरी क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की सूची मांगी है. जिसकी तैयारी निगम के अधिकारियों ने शुरू कर दी है. निगम के नगर मिशन प्रबंधक चंद्रशेखर ने बताया कि सर्वे के लिए एजेंसी का चयन पूरा हो गया है. सोमवार को ऑल इंडिया सेल्फ हेल्प ग्रुप के रवि कुमार निगम के वरीय अधिकारियों से मिलेंगे और फुटपाथ से जुड़ी जानकारी जुटाएंगे. इसके बाद अपनी टीम के साथ फुटपाथ पर जीविकोपार्जन करने वाले लोगों का सर्वे करेंगे. यह काम पूरा होने के बाद मंत्रालय को फुटपाथ दुकानदारों का वास्तविक डेटा उपलब्ध करा दिया जाएगा. शहर में 6 हजार 7 सौ हैं  फुटपाथ दुकानदार निगम के आंकड़ों के मुताबिक अभी शहर में  छह हजार सात सौ फुटपाथ दुकानदार हैं . जिनमें से 514 को निगम ने पहचान पत्र उपलब्ध कराने का काम किया है. नगर मिशन प्रबंधक ने बताया कि यह आंकड़ा 2020 में कराए गए सर्वे के अनुसार है. इसके पहले 2015 में भी सर्वे कराया गया था, तब फुटपाथ दुकानदारों की संख्या 37 सौ थी. बढ़ती आबादी के अनुसार यह संख्या बढ़ती रहती है. इसलिए  मंत्रालय ने ताजा आंकड़े की मांग की है. फुटपाथ दुकानदारों को शहर में मिल रही है पहचान निगम के प्रबंधक ने बताया कि पहले फुटपाथ दुकानदारों को हर जगह परेशान किया जाता था, लेकिन अब उन्हें यह समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. निगम द्वारा उन्हें डिजिटल पहचान पत्र दिया जा रहा है. यह पूरी तरह नि:शुल्क है. नगर विकास एवं आवास विभाग में 18 सौ लोगों को पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया गया है. 599 लोगों को जल्द ही पहचान पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा. यह भी पढें :">https://lagatar.in/raid-in-jharia-hotel-accused-of-serving-liquor-at-eleven-oclock-in-the-night/">

झरिया के होटल में छापा, रात ग्यारह बजे शराब परोसने का आरोप   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp