Dhanbad पुटकी थाना क्षेत्र के सियालगुदरी जंगल में नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत लड़की का नाम नेहा कुमारी बताया जाता है. घटना 23 फरवरी दोपहर की है, जहां जंगल में एक पेड़ से लड़की को फांसी के फंदे झूलते देखा गया. इसके बाद खबर आग की तरह फैल गई. सूचना मिलने पर लडकी के परिजन और कई लोग पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई. परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले 22 फरवरी को नेहा कुमारी घर से निकली थी, जो वापस नहीं आई. 23 फरवरी को पेड़ से लटका शव देखा गया. पुटकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-kulti-traffic-police-recovered-rs-23-lakh-from-bolero/">निरसा
: कुल्टी ट्राफिक पुलिस ने बोलेरो से किये 23 लाख रुपये बरामद [wpse_comments_template]
धनबाद : पुटकी के सियालगुदरी जंगल में नाबालिग लड़की ने लगाई फांसी

Leave a Comment