Search

धनबाद : मॉर्निंग वाक करती युवती को मनचलों ने छेड़ा, जमकर हुई पिटाई

 Jharia : झरिया (Jharia) झरिया चिल्ड्रन पार्क मे शुक्रवार 17 मार्च की सुबह मोर्निंग वाक करने आई युवती से छेड़खानी कुछ मनचले युवकों को महंगी पड़ गई. युवती ने युवकों की पिटाई कर उन्हें आगे के लिए भी सबक सिखा दिया. लगभग 17 वर्षीय युवती टेलीफोन एक्सचेंज के समीप पार्क में टहल रही थी. तभी पीछे से कुछ युवक उस पर फब्तियां कसने लगे. परेशान युवती ने तंग आकर मनचलों को सबक सिखाने की ठानी. उसने एक लड़के को पकड़कर सेंडल से जमकर पिटाई की. युवक की पिटाई देख पार्क में भीड़ उमड़ी और लोगों ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए मनचले युवक की धुनाई कर दी, यह देख मनचले युवक ने कुछ साथियों को पार्क में बुला लिया. फिर तो तमाशा शुरू हो गया. हालांकि तभी किसी ने झरिया पुलिस को खबर दे दी. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इधर पुलिस को आता देख सभी मनचले भाग खड़े हुए. युवती भी अपने घर को चली गई. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि यह कोई नई बात नहीं है. यहां आए दिन ऐसी वारदात होती रहती है. सुबह से शाम तक नशेड़ियों का जमावड़ा पार्क में लगा रहता है. यह झरिया का एकमात्र पार्क है, जहां बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं आती रहती हैं. इन सड़क छाप आवारा लड़कों से कोई उलझना नहीं चाहता. पुलिस भी सिर्फ औपचारिकता निभाती है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp