Search

धनबाद : पाठशाला में मिशन बेटियों की उड़ान शुरू, 2 छात्राओं को मिली साइकिल

छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दे रहा संस्थान

Katras : पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट कतरास क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा दे रहा है. बीसीसीएल अधिकारी देव वर्मा ने अनोखी पहल करते हुए पाठशाला में मिशन बेटियों की उड़ान शुरू की है. इसके तहत कक्षा 5वीं से 12वीं तक की बच्चियों को निःशुल्क साइकिल दी जाएगी. इसकी शुरुआत ट्रस्ट के संस्थापक देव कुमार वर्मा की माता मधु देवी ने मंगलवार को भागाबस्ती शाखा में कक्षा 5 की छात्रा नित्या और नैना को साइकिल व नए कपड़े देकर की. ज्ञात हो कि पाठशाला पिछले 10 वर्षों में 1500 से ज्यादा बच्चों की कक्षा एक से लेकर इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई का खर्च वहन कर चुकी है. पाठशाला के कई बच्चों ने सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में परचम लहराया है. इन परीक्षाओं में स्कूल के ओमआदित्य, अनिकेत, आशीष, श्रुति, रिया आदि ने बेहतर अंक लाए हैं. प्रधानाचार्य नीलकंठ महतो ने बताया कि आने वाले 10 दिनों में 50 बच्चियों को साइकिल वितरण करने की योजना है. इस पर कुल खर्च करीब 3 लाख रुपए की होगी. इसके लिए आम जनों से भी सहयोग मांगा गया है. योजना को सफलता पूर्वक संचालन के लिए विद्यालय  के शिक्षक शिवकुमार शर्मा, सुनील सरकार, प्रिया और विजय का  योगदान है. मिशन बेटियों की उड़ान की प्रेरणा ट्रस्ट की अध्यक्ष और बीआईटी सिंदरी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रियंका कुमारी की सोच का एक प्रतिबिंब है. यह भी पढ़ें :तोपाचांची">https://lagatar.in/topachanchi-migrant-workers-body-reached-karamatand-village-mourning-prevails/">तोपाचांची

: प्रवासी मजदूर का शव पहुंचा करमाटांड गांव, मातम पसरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp