Topchanchi : नियोजन नीति के विरोध में 19 अप्रैल को छात्र संगठनों के झारखंड बंद का तोपचांची प्रखंड में मिला-जुला असर रहा. छात्र संगठनों के सदस्य दोपहर में बुधनी हटिया पहुंचे दुकानदारों से अपील कर सब्जी समेत सभी दुकानें बंद करा दी. तोपचांची बाजार में छात्रों के पहुंचते ही दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. अप्रिय घटना टालने के लिए तोपचांची बाजार में पुलिस जवान मुस्तैद दिखे. छात्र नेता संतोष कुमार महतो ने कहा कि हेमंत सरकार 60-40 नियोजन नीति लाकर आदिवासी-मूलवासी छात्रों को गुमराह कर रही है. बिहार, बंगाल, ओडिश व छत्तीसगढ़ में स्थानीय युवकों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही है. लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं है. विशाल महतो ने भी मौजूदा नियोजन नीति की आलोचना की. इस बीच दुकानें बंद कराने तोपचांची बाजार पहुचे छात्र संगठन के 4-5 छात्रों को पुलिस पकड़कर थाना ले गई. इससे संगठन के सदस्यों में आक्रोश देखा गया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जलापूर्ति में सहयोग नहीं कर रही बीसीसीएल, लटका पिट वाटर शुद्धिकरण प्लांट
[wpse_comments_template]