Nirsa : ईसीएल की गोपीनाथपुर कोलियरी में स्थानीय को नियोजन सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को धरना के दौरान भाकपा माले (इंडिया गठबंधन) व भाजपा समर्थक आमने-सामने आ गए. इससे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया. दोनों ओर से लाठी-डंडा निकाल लिया गया. सूचना मिलते ही निरसा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. भाजपा नेता मनोज सिंह ने टकराव के लिए निरसा विधायक अरूप चटर्जी को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि अरूप चटर्जी बाहर से गुंडों को बुलाकर टकराव पैदा कर अपनी राजनीति रोटी सेंकना चाहते हैं. भाजपा ऐसा नहीं होने देगी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक अरूप चटर्जी कमीशन के लिए इस तरह का हथकंडा अपना रहे हैं.
वहीं, इंडिया गठबंधन के नेता सह जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैशी ने कहा कि नियोजन की मांग को लेकर रैयत व स्थानीय लोग लोकतांत्रिक तरीके से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन भाजपा के लोग बेवजह टकराव की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं. भाकपा माले नेता रामजी यादव ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने में आनाकानी कर रहा है. मजदूरों को उचित मानदेय भी नही दिया जा रहा है. इसके विरोध में इंडिया गठबंधन के लोग धरना दे रहे थे. भाजपाइयों ने माहौल बिगाड़ने का साजिश रची. यादव ने विधायक अरूप चटर्जी पर लगाए गए भाजपा के आरोपों को बेबुनियाद बताया.
यह भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से राहत बरकरार
Leave a Reply