Dhanbad : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के उदयपुर के जोड़ापीपल में बने नए थाना भवन का उद्घाटन शनिवार को हुआ. उद्घाटन सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, धनबाद के डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कृषि बाजार परिसर में संचालित बरवाअड्डा थाना को अब इस नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है. विश्व आदिवासी दिवस व श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर विधिवत पूजा के बाद नए भवन में प्रवेश किया गया. झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित इस अत्याधुनिक मॉडल थाना भवन में आगंतुकों के लिए प्रतीक्षालय, महिला पुलिसकर्मियों के लिए सुरक्षित आवास, पेयजल, बैठने की व्यवस्था तथा कार्यालय संचालन के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं.
विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद पुलिसकर्मी जनता की सेवा में जुटे रहते हैं. नया थाना भवन उनके कार्य में और सुविधा प्रदान करेगा. डीसी आदित्य रंजन ने अप्रोच रोड के शीघ्र निर्माण और आसपास के क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने का आश्वासन दिया. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि नए भवन से पुलिस व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी. मौके पर डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी नौशाद आलम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकान्त समेत कई पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment