Maithon : निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने एनएच सड़क चौड़ीकरण के तहत मैथन संजय चौक स्थित अंडरपास ब्रिज के निर्माण में अनिमियता की शिकायत पर शक्रवार को मैथन पहुंचीं. उन्होंने निर्माण कार्यो का जायजा लिया. निर्माण कार्य करा रही आईटीएनएल कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राम शर्मा से जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि बारिश के दिनों में अंडरपास ब्रिज निर्माण में जल जमाव की समस्या उत्पन्न होगी. इस पर मैनेजर ने कहा कि बारिश को देखते हुए कार्य में तेजी लाते हुए 30 अगस्त तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा. विधायक ने उन्हे निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ख्याल रखने की हिदायत दी .
[wpse_comments_template]