Maithon : मैथन डैम में नये साल पर नौकाविहार को सुगम बनाने के लिए नई स्पीड बोट की व्यवस्था की गई है. निरसा विधायक अरूप चटर्जी व एग्यारकुंड प्रखंड प्रमुख संगीता महतो ने सोमवार को मैथन डैम के बाबू घाट पर नई स्पीड बोट का उद्घाटन किया. इससे पूर्व बाबू घाट के संचालक ने विधायक का स्वागत गुलदस्ता भेंटकर किया. इसके बाद विधायक समेत अन्य लोगों ने स्पीड बोट पर सवार होकर मैथन डैम में नौकाविहार का लुफ्त उठाया. अरुप चटर्जी ने कहा की बाबू घाट के संचालकों द्वारा नववर्ष के अवसर पर नई बोट लाकर सैलानियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक पहल की है. इस नई स्पीड वोट के आ जाने से सैलानियों को वोटिंग व नौकाविहार करने में काफी आनंद आएगा. लोग गोवा और आइलैंड जैसा आनंद मैथन डैम में ही उठा सकेंगे. मौके पर काफी संख्या में पर्यटक एवं अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : रोजगार मेला में रक्षा राज्य मंत्री ने रांची के 327 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र