Nirsa : निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि गोपीनाथपुर ओसीपी प्रकरण में विधायक अरूप चटर्जी का चरित्र उजागर हो चुका है. अरूप चटर्जी ने अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए गोपीनाथपुर का माहौल विषाक्त बना दिया है. अपर्णा सेनगुप्ता शनिवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्र की गोपीनाथपुर कोलियरी ओसीपी के समक्ष दिए जा रहे भाजपा के धरना में शामिल हुईं. वहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जेपीसीएल कंपनी को लाने और उसके साथ एग्रीमेंट करने का काम खुद अरूप ने किया था. आज वही कंपनी विधायक की नजरों में खराब हो गई?. सिक्योरिटी इंचार्ज उन्हीं का आदमी था. विधायक ने कपनी को अपने आदमियों को रखने की लिस्ट दी, जिसमें कई लोग गिरिडीह के हैं.
अपर्णा ने विधायक अरूप चटर्जी के हस्ताक्षर वाले एग्रीमेंट पेपर को लहराते हुए कहा कि इनके हांथी जैसे दो दांत हैं, दिखाने के अलग और खाने वाले अलग. विधायक ने क्षेत्र में भाई–भाई को लड़वाने का काम किया. क्षेत्र की तीन पंचायतों के लोगों को नियोजन देने की बात थी. लेकिन इसमें गिरिडीह के लोगों को भी शामिल कर दिया गया. यह अनुचित है. उनकी हर चाल को उजागर किया जाएगा. आउटसोर्सिंग में अभी 161 मजदूर कार्यरत हैं. प्रेसवार्ता में जिप सदस्य संजय सिंह, प्रशांत बनर्जी, मुन्ना सिंह, दुखू बेग, सुजीत चंद्रा, गोपाल राय आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पौष मेला में कलाकारों ने पेंटिंग्स के माध्यम से झारखंड की संस्कृति को उकेरा