Search

धनबाद: विधायक ढुल्लू महतो पर आतंकित करने का आरोप, परिवार बैठा आमरण अनशन पर

Dhanbad : बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के आतंक और जिला प्रसासन के ढुलमुल रवैये से परेशान चिटाही निवासी अशोक महतो पूरे परिवार के साथ 18 अप्रैल सोमवार को आमरण अनशन पर बैठ गए. रणधीर वर्मा चौक पर पीड़ित अशोक कुमार और उनकी पत्नी कुंती देवी ने कहा कि बाघमारा अंचल के टुंडू मौजा न-108 के हाल खाता न०-29 हाल प्लॉट न० -90 एवं 123 उनकी रैयती जमीन है. जमीन राम राज मंदिर परिसर में है. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो उस जमीन को लंबे समय से छीनने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई बार विधायक द्वारा मारपीट कर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी दी जा चुकी है. विगत 10 फरवरी को बाघमारा स्थित राम राज मंदिर में उनकी दुकान के समीप विधायक ढुल्लू महतो द्वारा जबरन पानी का टैंकर लगा दिया गया.

   बरोरा थाना की पुलिस ने भी नहीं की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि बरोरा थाना में आवेदन दे कर उचित कार्रवाई की मांग की गई तो पुलिस ने विधायक और उनके गुर्गों पर कोई कार्रवाई नहीं की. जानकारी जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी को जानकारी दी बात सरकार तक पहुंचाई गई. बावजूद विधायक के तानाशाही रवैये के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि 10 फरवरी से दुकान के समक्ष पानी का टैंकर होने के कारण दुकानदारी पूरी तरह बंद हो गई है. परिवार का भरन पोषण भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि अब विवश होकर न्याय के लिए परिवार के साथ आमरण अनशन शुरू किया है. कहा कि ढुल्लू के गुर्गों के हाथों मरने से बेहतर न्याय मांगते हुए भूखे मरना है.

जांच करा कर न्याय दिलाने की होगी कोशिश : डीसी

इस मामले में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि अगर पहले इस कोई आवेदन दिया गया है तो उस पर क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जांच पड़ताल की जाएगी. अगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है तो इसके पीछे के कारणों की भी जांच करा कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dvc-has-created-a-record-in-power-generation-union-minister-of-state-for-power/">धनबाद

:  डीवीसी ने बिजली उत्पादन में रचा कीर्तिमान: केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp