Dhanbad : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने 22 मार्च को सदन में 21 मार्च को पीबी एरिया के जीएम कार्यालय के महिला शौचालय में पिता के निलंबन की वापसी की मांग कर रही युवती पार्वती कुमारी की मौत के मामले को जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने कहा कि पीबी एरिया में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी फकीरचंद महतो की रैयती जमीन पर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जबरन सड़क बनाई जा रही थी, जिसका विरोध उन्होंने किया. विरोध से गुस्साए बीसीसीएल प्रबंधन ने उन्हें चार माह पहले नौकरी से बैठा दिया था. अपने पिता फकीरचंद महतो की पुनः ज्वाइनिंग की मांग को लेकर उनकी पुत्री जीएम कार्यालय का चक्कर लगा रही थी. नतीजतन बीसीसीएल पीबी एरिया के महप्रबंधक और कार्मिक प्रबंधक ने उनकी हत्या कर शव को महिला शौचालय में टांग दिया, जिससे क्षेत्र के लोगो में काफी उबाल है. हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं महाप्रबंधक कार्यालय के सामने जमी हुई हैं और इंसाफ की मांग कर रही हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से मांग की है कि अविलंब पीबी एरिया में जीएम और कार्मिक प्रबंधक पर धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर पार्वती कुमारी के परिजनों को इंसाफ दिलाया जाए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rudra-mahayagya-begins-at-sabalpur-shiva-temple-with-kalash-yatra/">धनबाद
: कलशयात्रा के साथ साबलपुर शिव मंदिर में रुद्र महायज्ञ शुरू [wpse_comments_template]
धनबाद: विधायक ढुल्लू महतो ने की पीबी एरिया जीएम पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग

Leave a Comment