Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा की घोषणा की है. पखवाड़ा के तहत भाजपा कई तरह के कार्यक्रमों के जरिये लोगों के बीच जाने का अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने 19 सितंबर सोमवार को चिटाही स्थित अपने आवास पर दिव्यांग जनों के बीच कृत्रिम अंग उपकरण का वितरण कर उनका सम्मान किया. इस मौके पर पार्टी के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. विधायक ने दिव्यांग जनों को उनकी जरूरत के अनुसार उपकरण प्रदान किये. उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार इस सेवा पखवाड़ा में अत्यंत जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही उद्देश्य है, ताकि हम सब समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें. दिव्यांग जब्बार अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विधायक द्वारा दिव्यांगों को सम्मान के साथ उनके जरूरत के उपकरण प्रदान करने के लिए लिये वह धन्यवाद के पात्र हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-municipal-corporation-gave-24-hour-ultimatum-to-illegal-shops-in-hirapur/">धनबाद:
नगर निगम ने हीरापुर में अवैध दुकानों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम [wpse_comments_template]
धनबाद: विधायक ढुल्लू महतो ने सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांग जनों के बीच बांटे उपकरण
















































































Leave a Comment