Search

धनबाद: विधायक ढुल्लू की पत्नी ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ ठोंका मुकदमा

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने धनबाद पुलिस और झारखंड सरकार के विरुद्ध प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में मानवाधिकार हनन का मुकदमा दायर किया है. वरीय अधिवक्ता एस एन मुखर्जी, विदेश दा व राधेश्याम गोस्वामी ने शनिवार 28 जनवरी को प्रेस वार्ता में बताया कि झामुमो की सरकार बनने के बाद से ढुल्लू महतो को परेशान किया जा रहा है. कारण वह भाजपा के विधायक हैं और हमेशा सरकार की नीतियों का विरोध करते रहते हैं. सरकार राजनीतिक द्वेष के कारण उन्हें पुराने मामलों में फंसाकर जेल में रखने का काम कर रही है. यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14  एवं 21 के तहत दिए गए अधिकार का उल्लंघन है. सावित्री देवी ने आरोप लगाया है कि एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ मुकदमा करते रहें व उन्हें जेल में ही रखें. इसके बाद से ही जिले के सभी थाना प्रभारी विधायक ढुल्लू महतो के पीछे पड़ गए. उन्हें विभिन्न विभिन्न मामलों में फंसा रहे हैं, ताकि वह जेल से बाहर नहीं आ सकें. यह उनकी दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है. सावित्री देवी ने आरोप लगाया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अरणेश कुमार के मामले में दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर पुलिस लगातार उन्हें जेल में रखने के लिए रिमांड करा रही है. उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी व सीबीआई से कराने की प्रार्थना की है. वरीय अधिवक्ता एसएन मुखर्जी की दलील सुनने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत ने ह्यूमन राइट केस पर सुनवाई के लिए 8 फरवरी 23  की तारीख तय की है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fierce-fire-broke-out-due-to-short-circuit-in-hazra-hospital-6-people-burnt-alive/">धनबाद

: हाजरा हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 6 लोग जिंदा जले [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp