Baghmara : बाघमारा (Baghmara) तोपचांची बीएड कॉलेज परिसर में रविवार को नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में सभी 28 पंचायतों से निर्वाचित मुखिया, 33 पंचायत समिति सदस्य तथा 326 वार्ड सदस्यों को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत की सरकार के प्रति लोगों के विश्वास को कायम रखने की जरूरत है. उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि आपको भी जनता ने चुनकर पंचायत के विकास का दायित्व सौंपा है. जो कार्य पंचायत स्तर के होते हैं, उसे भरसक प्रयास करके पूरा करें. जो कार्य मेरे स्तर का होगा, हमें सूचित करें. विधायक ने विकास कार्य में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. जिला परिषद सदस्य विकास महतो ने कहा कि सभी कंधे से कंधा मिलाकर पंचायतों का विकास करेंगे. समारोह में विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, दिनेश महतो, परितोष महतो, बसंत महतो, जिला परिसद सदस्य सरिता देवी, सुभाष रवानी, आनंद महतो, प्रशिद्ध सिंह, गुलाम सरवर खान, पूर्व प्रमुख सरिता देवी, अहमद अली, सीताराम महतो, हरिचरण निराला, मदन मंडल, संध्या देवी, उमेश महतो, द्वारिका महतो, गीता देवी, रणवीर चौबे, सोनी साव, हन्नी नारंग आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-after-7-months-people-got-relief-due-to-reduction-in-the-price-of-petrol-and-diesel/">धनबाद
: 7 माह बाद पेट्रोल-डीजल के दाम घटने पर लोगों को मिली राहत [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-after-7-months-people-got-relief-due-to-reduction-in-the-price-of-petrol-and-diesel/">
धनबाद: तोपचांची के सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को विधायक ने किया सम्मानित

Leave a Comment