Dhanbad : धनबाद जिले के कतरास नगर निगम क्षेत्र में बारिश में सड़कों पर जलजमाव व ड्रेनेज सिस्टम की खराब स्थिति से लोग काफी परेशान हैं. स्ट्रीट लाइट खराब होने व जलापूर्ति बाधित रहने से लोगों को आए दिन पीने के पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने गुरुवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की और कतरास की समस्याओं से अवगत कराया. शीघ्र समाधान की मांग भी की. नगर आयुक्त ने सभी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.
विधायक शत्रुघ्न महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कतरास में जलजमाव, स्ट्रीट लाइट की खराबी और ड्रेनेज सिस्टम की दिक्कतें लंबे समय से बनी हुई हैं. इन मुद्दों को नगर आयुक्त के सामने रखा है. उम्मीद है कि नगर निगम समस्याओं का जल्द समाधान करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment