Dhanbad : धनबाद नगर निगम ने स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत 25 सितंबर को झरिया में स्वच्छता अभियान चलाया. इसमें झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी शरीक हुईं. इस दौरान झरिया के राजा तालाब की सफाई की गई. पूर्णिमा सिंह ने तालाब में खुद उतरकर सफाई की शुरुआत की. लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया. सफाई के बाद तालाब के चारों ओर पौधरोपण किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. विधायक ने झरिया के लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की. कहा कि अपने घर के साथ-साथ आसपास की भी नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए. सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जन सहभागिता विशेष कर युवाओं को जोड़कर साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है. पढ़ें :
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-bee-theme-pandal-will-be-seen-in-new-station-railway-colony/">धनबाद: न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी में दिखेगा मधुमक्खी थीम का पंडाल
विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
सांस्कृतिक कार्यक्रम निगम के अंतर्गत कौशल विकास का प्रशिक्षण पाने वाले छात्र-छात्राओं ने नृत्य संगीत के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया. कार्यक्रम में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त कंचन भदोरिया, कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीस, नगर प्रबंधक कुणाल कुमार सिंह, रजनीश लाल, नगर मिशन प्रबंधक चंद्रशेखर कुमार सिंह सहित 500 लोग उपस्थित रहे. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-pt-deendayal-was-in-favor-of-uplifting-the-backward-people-of-the-society-raj-sinha/">धनबाद : समाज के पिछड़े लोगों को ऊपर उठाने का पक्षधर थे पं. दीनदयाल- राज सिन्हा [wpse_comments_template]
Leave a Comment