Search

धनबाद : मेेनरोड को 1500 केसरिया झंडों से सजाएंगे विधायक राज सिन्हा

Dhanbad : धनबाद शहर सहित पूरे जिले में रामनवमी की तैयारी में हर कोई जुटा है. गली-मोहल्‍ले केसरिया रंग में रंग गए हैं. यह रंग लोगों में जोश भर रहा है. धनबाद के भाजपा विधाय राज सिन्‍हा ने इस भगवान श्रीराम के जन्‍मोत्‍सव पर शहर को 1500 केसरिया झंडों से सजाने का निर्णय लिया है. धनबाद के बिग बाजर से बैंक मोड़ की ओर आने वाली सड़क के बीच स्ट्रीट लाइट के खंभों पर केशरिया झंडे लगाए जाएंगे. विधायक ने गुरुवार, 7 अप्रैल को आईएसएम गेट के समीप मुख्य मार्ग की स्ट्रीट लाइट के खंभे पर झंडा लगाकर इसकी शुरुआत की. विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रामनवमी हिंदुओं की आस्था से जुड़ा पर्व है. इसमें झंडे का बड़ा ही महत्व है. उन्‍होंने कई जगहों पर खुद झंडे लगाए. मुसलमानों के पवित्र रमजान और रामनवमी एक साथ होने पर उन्‍होंने कहा कि धनबाद की अपनी परंपरा है. हमेशा से हिंदू और मुस्लिम भाइयों ने अपने-अपने पर्व को शांतिपूर्वक मना कर एकता का संदेश दिया है. धनबाद में सभी समुदाय के लोग मिल-जुल कर अपने पर्व और त्योहार मानते हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=284704&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद: बिजली तार की चपेट में आने से बिचाली सहित धान जलकर खाक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp